देह व्यापार के शक में 5 होटलों में हुई छापेमारी। होटलों से आपत्तिजनक स्तिथि में हुई गिरफ्तारी।

272

देह व्यापार के शक में 5 होटलों में हुई छापेमारी। होटलों से आपत्तिजनक स्तिथि में हुई गिरफ्तारी।
<img
src=”http://badaltahindustan.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240916-WA0001-300×169.jpg” alt=”छापेमारी के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ” width=”300″ height=”169″ class=”alignnone size-medium wp-image-11992″ />

ज़िलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, सीतामढ़ी के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, राम-कृष्णा द्वारा बैरगिनया थाना अंतर्गत 5 होटलों में अनैतिक देह व्यापार की आसूचना पर एक साथ छापेमारी की गई। इनमें से कुछ होटल में कुछ लोग आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गये तथा साक्ष्य प्राप्त हुए एवं होटल मैनेजर/मालिक को भी गिरफ़्त में लिया गया है। सत्यापन एवं अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
छापेमारी में थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, SI राहुल कुमार, SI सोनू कुमार, ASI पंचमनी कुमार, सदर QRT तथा अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।