बिस्फी प्रखंड के इठहरवा में पीड़ित परिवार से मिले विधायक हरिभूषण ठाकुर।

1539

बिस्फी विधानसभा के इठारवा गांव में पिछले दिनों एक मामला सामने आया था। राम पुनीत यादव के 4 बच्चों की मौत हो गई थी। और फिर उसके बाद राम पुनीत यादव के पत्नी की भी मौत हो गई। जिसमें 3 बच्चों ने डीएमसीएच में आखरी सांस लिया था। अचानक हुए बच्चों की मौत पर गांव में सन्नाटा और डर का माहौल था। बदलता हिंदुस्तान ने भी इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था। आज क्षेत्र के भाजपा विधायक श्री हरिभूषण ठाकुर (बचौल) ने पिरित परिवार से मिल कर अपनी संवेदना व्यक्त की। साथ इस दुख की घरी में परिवार वालों को हौसला भी दिया, साथ ही निजी कोष से परिवार वालों को आर्थिक मदद भी किया। इस मौके पर विधायक हरिभूषण ठाकुर के साथ बिस्फी मंडल क्षेत्र के भाजपा मंडल अध्यक्ष रामसकल यादव भी मौजूद रहे।