यस बैंक पर RBI ने लगाया प्रतिबंध, अकाउंट से नहीं निकाल सकते ₹50 हजार से अधिक पैसा

317

नई दिल्ली. भारी वित्तीय संकट से जूझ रहे प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) पर RBI ने प्रतिबंध लगा दिया है. RBI के इस प्रतिबंध के बाद कोई भी खाताधारक अपने अकाउंट से 50 हजार रुपये से अधिक रकम की निकासी नहीं कर सकता है. रिजर्व बैंक ने सरकार से विचार-विमर्श करने के बाद बैंक के निदेशक मंडल को भंग करते हुए यह फैसला लिया है.

RBI ने यह फैसला बैंक के खराब वित्तीय हालत को देखते हुए लिया है. साथ ही, SBI के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी प्रशांत कुमार को यस बैंक का ए​डमिनि​स्ट्रेटर नियुक्त किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, किसी जमाकर्ता को उसके प्रत्यय में किसी बचत, चालू या किसी अनय जमा खाते में 50,000 रुपये से अधिक रकम की निकासी नहीं की जा सकती है.

जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अगर किसी व्यक्ति के पास यस बैंक में एक से अधिक अकाउंट है तो सभी अकाउंट को मिलाकर वह कुल 50 हजार रुपये ही निकाल सकता है.

यस बैंक पर कर्ज का बोझ बढ़ गया है, जिसकी वजह से वित्तीय हाल खराब हो है. बता दें कि गुरुवार को ही सूत्रों ने जानकारी दी थी कि भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) व अन्य वित्तीय संस्थान मिलकर यस बैंक को इस हालत से बाहर निकाल सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि एसबीआई को केंद्र सरकार को इसकी मंजूरी भी मिल गई है.

PMC Bank पर भी लगा था प्रतिबंध
बता दें कि करीब 6 महीने पहले ही आरबीआई ने पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक यानी पीएमसी बैंक पर ऐसा ही प्रतिबंध लगाया था. पीएमसी बैंक पर वित्तीय संकट को देखते हुए आरबीआई ने अधिकतम 10 हजार रुपये की विड्रॉल लिमिट तय किया था. हालांकि, बाद में आरबआई ने इस लिमिट को बढ़ाकर 40 हजार रुपये कर दिया था.