यूपी के कानपुर में नाले में मिला युवक का शव, मची अफरा-तफरी

668

कानपुर: उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी के कैंट थाना क्षेत्र में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नाले में एक युवक का शव पड़ा मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है.

कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत छबीले पुरवा नाले में मिले शव की पहचान छबीले पुरवा के राहुल के रूप में की गई. रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. आनन फानन में पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस के मुताबिक, राहुल की पत्नी छोटे भाई के साथ कुछ माह पूर्व मायके चली गई थी, जिसके बाद राहुल अवसाद ग्रस्त रहने लगा था. पुलिस का कहना है कि राहुल शराब का आदी हो गया था.