राज महाजन अब प्रांतीय भाषाओं में भी कर रहे हैं काम

523
raj mahajan

दो महीने में लगातार 40 गाने निकालकर छा रहे संगीतकार राज महाजन

3 सितम्बर, 2018. नई दिल्ली. अभी तक अपने संगीत कैरियर में 400 से भी ज्यादा गाने बना चुके संगीतकार राज महाजन अब कई भाषाओं में काम कर रहे हैं. इस सीरीज में राज पंजाबी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, आसामी, तमिल, तेलुगु, डोगरी और गढ़वाली भाषाओं गाने बनाकर मोक्ष म्यूजिक कंपनी के बैनर तले कई गाने निकाल चुके हैं. आगामी प्रोजेक्ट्स में कन्नड़, मलयालम, गुजरती, राजस्थानी, हिमाचली, मराठी, ओड़िया और अन्य भारतीय भाषाएँ पर काम होगा. आजकल संगीतकार राज महाजन एक्सप्रेस स्पीड में काम कर रहे हैं. अपने संगीत कैरियर के इतिहास में सिर्फ दो महीनो में संगीतकार राज महाजन ने सबसे अधिक गाने निकाले और वो भी कई भाषाओं में. इस प्रकार कई भाषाओं में काम करने वाले राज महाजन की प्रसिद्धि कई क्षेत्रों में बढ़ने लगी है.

इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि अपने गानों में राज महाजन ने कई नई प्रतिभाओं को मौका देकर आगे बढ़ाया है. जिस समय में दुसरे संगीतकार और म्यूजिक कंपनियां नए कलाकारों का शोषण कर चांदी काट रही हैं, वहीँ राज महाजन नई प्रतिभाओं को बिना किसी लालच के चांस देकर प्रोत्साहित कर रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि राज महाजन कलाकारों के गॉडफादर बन चुके हैं.

राज महाजन कहते हैं, “मैं हिंदुस्तान के सभी क्षेत्रों की भाषाओं और बोलियों में काम करना चाहता हूँ. भारत के हर क्षेत्र में अपने गानों को पहुँचाना चाहता हूँ. भोजपुरी जैसी भाषाओं में संगीत का लेवल बहुत ही नीचे जा चुका है. लोकगीतों के नाम पर भोजपुरी गानों में फूहड़ता पेश की जा रही है. इस तरह के क्षेत्रों में संगीत के उत्थान पर भी काम करना चाहता हूँ.”