विश्व पर्यावरण दिवस : प्रयास ग्रुप का प्रयास, पौधरोपण कर लोगों को किया जागरूक

1116

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण का आयोजन प्रयास ग्रुप ने दरभंगा शहर कि कर्पूरी चौक, सैद नगर और बेंता में किया। इस मौके पर अंजुम जसिम और नफीस अली ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज में रक्त दान भी किया।

प्रयास ग्रुप के संस्थापक शादाब अख्तर ने कहा।

युवाओं को आगे आने की जरूरत है और प्रकृति को बचाना है जल जंगल और नदी दोनों पर खतरा है। प्रदुषण से बिमारियां बढ़ रहीं हैं। युवाओं को आगे आने की जरूरत है शादाब ने कहा हर व्यक्ति एक पौधा लगा कर प्रदुषण मुक्त समाज का निर्माण करे

प्रयास ग्रुप समय समय पर करता रहता है काम।

लॉकडाउन में ऑक्सिजन सिलेंडर, मेडिसिन और भोजन उपलब्ध कराता रहता है।

कौन कौन हैं प्रयास ग्रुप में ।

प्रयास ग्रुप में शादाब अख्तर,अंजुम जसीम के साथ साथ असजद शानू,प्रकाश शर्मा,सुष्मिता,अशरफ उमर,नफीसा अली,रिजवान,अफजाल,नजमा आदी शामिल हैं।