संभल में मुहर्रम के ताजिया में करंट उतरने से एक व्यक्ति की मौत लगभग 50 घायल

1071

संभल (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जिले के बहजोई क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक गांव में निकल रहे ताज़िये में उतरे करंट की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा पचास घायल  हो गया. पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि बहजोई थानाक्षेत्र के अकबरपुर गांव में तड़के ताज़िये निकाले जा रहे थे. जुलूस में रोशनी के लिए उसके पीछे जेनरेटर चलाया जा रहा था, जिसके करंट की चपेट में आ जाने से सफलीन (40) की मौत हो गई. घायलों का इलाज अस्थनीयए अस्पताल मे चल रहा है