भारतीय सीमा में प्रवेश करते दो अमेरिकी नागरिक को एसएसबी ने किया गिरफ्तार

363

INDO – NEPAL बॉर्डर पर एक माहिला सहित 2 अमेरिकी गिरफ्तार

मधुबनी/ हरलाखी: भारतीय सीमा में प्रवेश करते दो अमेरिकी नागरिक को एसएसबी ने गिरफ्तार कर हरलाखी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। मामले को लेकर एसएसबी के जवान भरत शावथ ने हरलाखी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में बताया गया है कि अन्य एसएसबी जवान के साथ भारत नेपाल सीमा जटही चेक पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात थे उसी दौरान एक साथ एक महिला और पुरुष को सीमा पार भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करते देखा गया। शक होने रोककर पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि वह दोनों व्यक्ति अमेरिका निवासी महिला टैटू नमद्दू और कौनडे रसीद है। दोनों व्यक्ति के पास भारतीय सीमा में प्रवेश करने का कोई भी बैध कागजात नहीं पाया गया। इस संबंध में हरलाखी थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि उक्त दोनों विदेशी नागरिक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।